विधाननगर : चिनार पार्क इलाके में एक घर पर फर्जी आयकर छापे के मामले में बागुईआटी थाना की पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें पांच सीआईएसएफ के जवान, एक ड्राइवर, एक बिचौलिया और शिकायतकर्ता की सौतेली मां शामिल हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस पूरे घटनाक्रम की मास्टरमाइंड शिकायतकर्ता की सौतेली मां आरती सिंह ही थी, जिसने संपत्ति विवाद के चलते फर्जी रेड की साजिश रची थी। अभियुक्तों में सीआईएसएफ इंस्पेक्टर फरक्का बैराज अमित कुमार सिंह, सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल लक्ष्मी कुमारी, कांस्टेबल बिमल थापा, हेड कांस्टेबल रामू सरोज और कांस्टेबल जनार्दन शाह को गिरफ्तार किया गया है।
कैसे हुआ घटना का खुलासा
एयरपोर्ट डिवfजन की डीसी ऐश्वर्या सागर ने बताया कि 18 मार्च को विनीता सिंह ने घटना को लेकर बागुईआटी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 17 मार्च की देर रात करीब 2 बजे कुछ लोग उनके घर पहुंचे और खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताते हुए छापेमारी की। उन्होंने घर से नकद रुपये और आभूषण जब्त कर लि/s, लेकिन किसी भी प्रकार की सीजर लिस्ट (जब्ती सूची) नहीं दी। विनीता ने बताया कि अभियुक्तों ने एक सफेद कागज पर उनसे हस्ताक्षर करवा लिए और घर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी काट दिया। घर से जाते समय उन्होंने कहा कि आयकर विभाग जल्द ही उनसे संपर्क करेगा, इसलिए वे किसी और से संपर्क न करें। हालांकि, आयकर अधिकारियों के रवाना होने के बाद भी जब कोई कॉल प्राप्त नहीं हुआ तो विनीता समझ गई कि घर में आयकर अधिकारियों के नाम पर उनके साथ ठगी हुई है।
विनीता सिंह अगले ही दिन आयकर विभाग के कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्हें पता चला कि विभाग द्वारा ऐसी कोई छापेमारी नहीं की गई थी। इसके बाद उन्होंने 18 मार्च को बागुईआटी थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच कर रही पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच के दौरान पाया कि आरोपित एक कार और एक मोटरसाइकिल से आए थे। पुलिस ने सबसे पहले कार की नंबर प्लेट की मदद से उसके ड्राइवर दीपक राणा को साउथ पोर्ट क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसे एक बिचौलिए के माध्यम से इस काम पर रखा गया था। इसके बाद पुलिस ने बिचौलिए को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि लूट की घटना की साजिश आरती सिंह ने रची थी। पुलिस ने मामले में पांच सीआईएसएफ के जवानों को भी गिरफ्तार किया है। डीसी ऐश्वर्या सागर ने बताया कि लूट कांड में दो अभियुक्त अब भी फरार हैं। बागुईआटी थाना की पुलिस की एक टीम दिल्ली में उनकी तलाश कर रही है।