मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 
टॉप न्यूज़

एसएसकेएम को ब्रिक्स में मिली मान्यता, मुख्यमंत्री ने दी सौगात

10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा

कोलकाता: एसएसकेएम अस्पताल ने अंतरराष्ट्रीय ब्रिक्स नेटवर्क में जगह बनाकर राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मंगलवार को एसएसकेएम के नवनिर्मित वुडबर्न-2 - 'अनन्य' भवन के उद्घाटन के अवसर पर यह खुशखबरी मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंच से ही इस ऐतिहासिक पल का उत्सव मनाते हुए अस्पताल प्रशासन को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

इस उपलब्धि से भावुक होकर मुख्यमंत्री ने कहा, आप लोगों के लिए हमारी तरफ से एक छोटा सा योगदान, ताकि आप सभी मिलकर खुशियां मना सकें, बातचीत कर सकें और थोड़ा रिलैक्स हो सकें। तनावमुक्त होना भी तो जरूरी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस राशि का उपयोग किसी काम के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ आनंद के लिए किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पीजी अब पाँच-छह अस्पतालों को साथ लेकर काम करता है। ब्रिक्स ने आपको मान्यता दी है। इसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। सूत्रों के अनुसार, ब्रिक्स नेटवर्क में भारत से कुल 20 संस्थाओं को चुना गया है, जिनमें से स्वास्थ्य क्षेत्र से केवल दो संस्थाओं को स्थान मिला है जिनमें एक पुदुचेरी से और दूसरी बंगाल का आईपीजीएमईआर यानी एसएसकेएम। यह अंतरराष्ट्रीय मान्यता यह साबित करती है कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था का स्तर कितना ऊंचा हो गया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एसएसकेएम के डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और अधिकारियों से कहा, पूजा का समय आ रहा है। आप लोगों का काम बहुत समर्पण से भरा हुआ है। आपको छुट्टी नहीं मिलती, परिवार के साथ समय नहीं बिता पाते, यहां तक कि पूजा के दौरान भी ड्यूटी करते हैं। सेवा ही आपका धर्म है। इसी कारण लोग आज भी आपको भगवान के समान मानते हैं। अगर आप न हों तो लोग खुद को असहाय महसूस करते हैं। आपके लिए कुछ कर पाना हमारे लिए गर्व की बात है।

SCROLL FOR NEXT