टॉप न्यूज़

एसएससी ने शिक्षा विभाग को भेजी 'योग्य' शिक्षकों की सूची

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगभग 26,000 नौकरियों को रद्द किये जाने के बाद नौकरी खोने वाले शिक्षक व शिक्षाकर्मी योग्य और अयोग्य नामों की अलग सूची की मांग कर रहे हैं। उनलोगों ने शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में भी यह मांग उठाई थी। हालांकि मीटिंग के दो दिन बाद स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने 'योग्य' शिक्षक जिन्होंने नौकरी खोयी है, उनके नामों की सूची स्कूल शिक्षा विभाग को ईमेल कर दी है। शिक्षा विभाग सूत्रों के अनुसार सूची के अनुसार 'योग्य' शिक्षकों की संख्या लगभग 19,000 है।

शिक्षा विभाग करेगा नयी सूची की समीक्षा

जानकारी के मुताबिक एसएससी के पास पहले से ही 'अयोग्य' शिक्षकों के नामों की सूची थी, लेकिन जिन लोगों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले में 'अयोग्य' नहीं माना गया था, उनके नाम भी नयी सूची में शामिल कर लिये गये हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि शिक्षा विभाग इस नयी सूची की सभी जानकारियों की समीक्षा करेगा। फिर अगला कदम उठाया जाएगा। इस संदर्भ में पिछले शुक्रवार को शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों के साथ बैठक की थी और बताया था कि योग्य और अयोग्य शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है।

SCROLL FOR NEXT