टॉप न्यूज़

श्री विजयपुरम को स्वच्छता रैंकिंग में बड़ी सफलता, भारत के टॉप 100 शहरों में हुआ शामिल

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : श्री विजयपुरम शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024–25 के विशेष श्रेणी पुरस्कार "प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर" से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान "रिड्यूस, रीयूज, रीसायकल" थीम पर आधारित था। यह पुरस्कार 17 जुलाई को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में भारत के माननीय राष्ट्रपति और आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदान किया गया। शहर की ओर से यह पुरस्कार एस. शहुल हामिद, अध्यक्ष, विजया पुरम नगर परिषद; अज़हरुद्दीन ज़हीरुद्दीन काज़ी, आईएएस, सचिव, विनोद कुमार यादव, विशेष कार्य अधिकारी, मुख्य सचिव कार्यालय, अंडमान-निकोबार प्रशासन; एवं अधीक्षण अभियंता और स्वच्छता अधिकारी ने प्राप्त किया। आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी सिटी रिपोर्ट कार्ड के अनुसार, श्री विजयपुरम “मध्यम शहर” श्रेणी (0.5 से 3 लाख की आबादी) में आता है और इसने 12,500 में से 9096 अंक (72.27%) प्राप्त किए। साथ ही शहर को पहली बार ओडीएफ++ प्रमाणन और 3-स्टार गारबेज फ्री सिटी की रेटिंग भी प्राप्त हुई। सर्वेक्षण में 16 आवासीय क्षेत्रों, 2 व्यावसायिक ज़ोन, 6 सार्वजनिक शौचालय, 12 विद्यालय, 36 कचरा प्रसंस्करण इकाइयां, 1 फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट और 11,100 नागरिकों की प्रतिक्रिया शामिल रही, जिसे स्वतंत्र एजेंसी द्वारा सत्यापित किया गया। पिछले साल के 164वें स्थान से, इस साल शहर ने 824 शहरों में 99वीं रैंक हासिल की जो एक बड़ी उपलब्धि है। एसवीपीएमसी ने इस सफलता का श्रेय सफाईमित्रों, नगर कर्मचारियों और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी को देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।


SCROLL FOR NEXT