विमान बंद्योपाध्याय  
टॉप न्यूज़

नयी पार्टी पर स्पीकर सख्त, हुमायूं से हो सकती है पूछताछ

-स्पीकर ने दिये तलब करने के संकेत

कोलकाता : टीएमसी से निलंबित मुर्शिदाबाद-भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर द्वारा नयी राजनीतिक पार्टी के गठन के बाद राज्य की राजनीति में चर्चा शुरू हो गई है। इस मुद्दे पर मंगलवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष विमान बंद्योपाध्याय ने स्पष्ट किया कि विधानसभा के आधिकारिक रिकॉर्ड में फिलहाल हुमायूं कबीर को ‘निर्दल’ विधायक के रूप में ही माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि हुमायूं कबीर तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुने गए थे, लेकिन बाद में पार्टी द्वारा निलंबित किए जाने के कारण उनकी वर्तमान स्थिति स्वतंत्र विधायक की है।

स्पीकर ने कहा कि हुमायूं कबीर ने एक नयी पार्टी का गठन किया है और उस दल में उनकी भूमिका क्या है, यह जानना जरूरी है। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें इस विषय में स्पष्टीकरण के लिए विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में तलब किया जा सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक विधानसभा सचिवालय को इस संबंध में कोई औपचारिक सूचना नहीं दी जाती या कोई ठोस शिकायत दर्ज नहीं होती, तब तक उनकी सदस्यता की स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा।

गौरतलब है कि हुमायूं कबीर ने हाल ही में ‘जनता विकास पार्टी’ के गठन की घोषणा करते हुए 2026 के विधानसभा चुनाव में 209 सीटों पर उम्मीदवार उतारने और राज्य की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाने का दावा किया है।

SCROLL FOR NEXT