सबिता, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राजनीति में ऊंट किस ओर करवट बदलेगा यह कहना मुश्किल है। एक समय में राजनीति के धाकड़ नेता और पूर्व मेयर रहे शोभन चटर्जी लंबे समय से राजनीति से दूरी बनाकर रहे। अब एक बार फिर से राजनीति में पूरी तरह से एक्टिव होने जा रहे हैं। गुुरुवार को तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी से शोभन चटर्जी ने मुलाकात की। शोभन चटर्जी की महिला दोस्त वैशाखी ने बताया कि कालीघाट में लंबे समय तक बैठक हुई। यह बैठक काफी अच्छी थी। वैशाखी ने कहा कि दीदी और अभिषेक बनर्जी के गाइडेंस पर शोभन चटर्जी एक बार फिर से एक्टिव पाॅलिटिक्स में लौट रहे हैंं। शोभन चटर्जी का राजनीतिक करियर बहुत लंबा है यह केवल 2026 के चुनाव तक नहीं बल्कि बहुत लंबा रास्ता अभी तय करना है। उन्होंने बताया कि अभिषेक बनर्जी से शोभन चटर्जी की मुलाकात करीब आठ साल बाद हुई है। राजनीति में अलग-अलग घटनाएँ कई तरह के समीकरण बनाती हैं। अब इस मुलाकात से भी 2026 विधानसभा चुनाव से पहले कई चर्चाएं तेज है। सूत्रों के अनुसार, अभिषेक ने शोभन और बैशाखी से लगभग 50 मिनट तक बातचीत की। किसी ने भी आंतरिक चर्चा पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की। हालाँकि, बैठक के बाद, बैशाखी ने सीधे तौर पर कहा कि शोभन की 'सक्रिय' राजनीति में वापसी बस समय की बात है।
मुख्य बातें
बैशाखी ने कहा – दीदी और अभिषेक के गाइडेंस में करेंगे नई शुरुआत
राजनीतिक हलकों में 2026 चुनाव से पहले नई चर्चाएं शुरू
शोभन बोले – पार्टी संगठन में निभाना चाहता हूं सक्रिय भूमिका
क्या कहा शोभन ने : शाेभन चटर्जी ने कहा कि मैं ममता दीदी के साथ लगातार संपर्क में था लेकिन 8 साल बाद अभिषेक बनर्जी से इस तरह आमने-सामने मुलाकात हुई। इस बैठक में कई बातें स्पष्ट हुईं। अभिषेक बनर्जी अब ममता बनर्जी के निर्देश पर पूरे पार्टी संगठन को संभाल रहे हैं। यह एक बड़ा काम है। मैंने उनसे कहा है कि अगर मैं उनके इस बड़े काम में छोटी सी भी भूमिका सक्रिय रूप से निभा सकूं, तो मुझे खुशी होगी।