टॉप न्यूज़

South Korea के अपदस्थ राष्ट्रपति यून ने छोड़ा अपना आधिकारिक आवास

क्या है इसके पिछे की वजह ?

सियोल : बीते दिसंबर महीने में देश पर कुछ घंटों के लिए मार्शल लॉ थोपने वाले दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल को शुक्रवार को सियोल स्थित अपना आधिकारिक आवास खाली करना पड़ा। विद्रोह के आरोपों पर आपराधिक मुकदमे का सामना कर रहे यून को मार्च में सियोल की एक अदालत द्वारा उनकी गिरफ्तारी रद्द किये जाने के बाद हिरासत से रिहा कर दिया गया था। यून और उनकी पत्नी किम किऑन अपने पालतू 11 कुत्तों और बिल्लियों के साथ दक्षिणी सियोल स्थित अपने निजी अपार्टमेंट में चले गए हैं।

यून की काली वैन जैसे ही राष्ट्रपति परिसर के गेट के निकट पहुंची, वह वैन से बाहर निकले, मुस्कुराते हुए अपने समर्थकों की ओर हाथ हिलाया, कुछेक से हाथ मिलाया और कुछ को गले लगाया, फिर वापस गाड़ी में सवार होकर वहां से चले गए।

पहुंचे अपने निजी आवास पर

यून के निजी आवास पहुंचने पर उनके दर्जनों समर्थक और आलोचक भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पास की सड़कों पर एकत्रित हुए, जिनके हाथों में तख्तियां थीं। कुछ तख्तियों पर समर्थकों ने लिखा था, ‘महामहिम यून, हम आपकी भावना के साथ आगे बढ़ेंगे’, जबकि विरोधियों के हाथों में जो तख्तियां थी, उन पर लिखा था ‘यून सुक येओल को मृत्युदंड दो।

SCROLL FOR NEXT