Munmun
टॉप न्यूज़

दक्षिण अंडमान वन प्रभाग ने कोलिनपुर में समुद्र तट सफाई अभियान चलाया

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : दक्षिण अंडमान वन प्रभाग ने स्थानीय ग्रामीणों और पीआरआई सदस्यों के साथ सक्रिय समन्वय में कोलिनपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत कोलिनपुर समुद्र तट पर ‘समुद्र तट सफाई’ अभियान चलाया। कोलिनपुर समुद्र तट के पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया और प्लास्टिक की बोतलें, कांच की बोतलें, थर्मोकोल मलबे, टिन के डिब्बे, डिस्पोजेबल ग्लास और प्लेट आदि सहित कुल 86.155 किलोग्राम कचरे को साफ किया गया। समुद्र तट को साफ रखने में समुदाय संचालित पहलों को बढ़ावा देने के लिए सभी हितधारकों के साथ सक्रिय समन्वय में सफाई अभियान चलाया गया। स्वस्थ और स्वच्छ समुद्र तट हमारे प्राचीन द्वीपों की अनूठी जैव-विविधता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण रूप से सहायता करते हैं और स्थानीय जीवों को प्लास्टिक कचरे और अन्य के दुष्प्रभावों से भी बचाते हैं। हितधारकों और आगंतुकों से विभाग ने डस्टबिन का उपयोग करने और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के साथ-साथ एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग को सीमित करने और तटीय पारिस्थितिकी तंत्र में कचरे को फैलाने से बचने का अनुरोध किया है। यह सफाई अभियान दक्षिण अंडमान वन प्रभाग के अंतर्गत तुषनाबाद रेंज द्वारा चल रहे ‘मिशन 1 लाख समुद्र तट सफाई’ पहल के तहत चलाया गया।

SCROLL FOR NEXT