टॉप न्यूज़

दक्षिण अंडमान जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाकर सरकारी भूमि को किया मुक्त

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : सरकारी भूमि की सुरक्षा और अवैध कब्जों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए दक्षिण अंडमान के राजस्व विभाग ने आज एक विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह कार्रवाई अटॉम पहाड़, गराचरमा गांव क्षेत्र में की गई, जहां हाल ही में सरकारी राजस्व भूमि पर कुछ अस्थायी ढांचे खड़े कर अतिक्रमण किया गया था। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन ढांचों को हटा दिया और लगभग 200 वर्ग मीटर भूमि को पुनः सरकारी स्वामित्व में ले लिया। इस संबंध में दक्षिण अंडमान के उपायुक्त ने आम जनता को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वे किसी भी परिस्थिति में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने से परहेज करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस विषय में 'शून्य सहनशीलता' की नीति पर काम कर रहा है और भविष्य में अतिक्रमण करने वालों के साथ-साथ उन्हें सहयोग देने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि सरकार अपनी भूमि की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और ऐसे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।

SCROLL FOR NEXT