टॉप न्यूज़

South Africa के कोच रॉब वाल्टर ने अचानक दिया इस्तीफा

मेरे लिए यह समय दूर जाने का है - वाल्टर

जोहान्सबर्ग - दक्षिण अफ्रीका के सफेद गेंद के मुख्य कोच रॉब वाल्टर निजी कारणों से इस महीने के अंत में अपने पद से हट जाएंगे। उनके इस्तीफे को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने स्वीकार कर लिया है।

वाल्टर का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा

मार्च 2023 से इस पद पर काबिज वाल्टर ने वैश्विक मंच पर दक्षिण अफ्रीका की हालिया सफलताओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके मार्गदर्शन में दक्षिण अफ्रीका ने 2024 में अपने पहले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया। उनके कार्यकाल में 50 ओवर की टीम भारत में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भी पहुंची। अपने कार्यकाल के दौरान वाल्टर ने 36 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में राष्ट्रीय टीम का मार्गदर्शन किया जिसमें नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में जीत शामिल है। उनका अंतिम दौरा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 था जिसमें दक्षिण अफ्रीका एक और सेमीफाइनल में पहुंची।

इस्तीफे को लेकर क्या कहा वाल्टर ने ?

वाल्टर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को कोचिंग देना सम्मान की बात है और हमने जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर मुझे बेहद गर्व है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट समुदाय इस पूरी यात्रा में शानदार रहे हैं। मेरे लिए यह समय दूर जाने का है, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि टीम आगे बढ़ती रहेगी और और भी अधिक ऊंचाइयों को छुएगी।

SCROLL FOR NEXT