नई दिल्ली - कुछ समय पहले बेंगलुरु में एक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर सोनू निगम ने यह कहा था कि कुछ लोग उन पर कन्नड़ भाषा में गाने का दबाव बना रहे थे। उन्होंने इस जबरदस्ती की तुलना पहलगाम के आतंकियों से कर दी थी, जिससे विवाद बढ़ गया। इस बयान के बाद सोनू निगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई और कन्नड़ समुदाय के लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की। बाद में सोनू निगम ने सफाई दी कि कुछ युवक उन्हें डराने की कोशिश कर रहे थे ताकि वे कन्नड़ में गाएं। जब विवाद शांत नहीं हुआ, तो आखिरकार उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए माफी मांग ली।
अहंकार के सामने झुके सोनू निगम
सोमवार की शाम को सोनू निगम ने एक पोस्ट के जरिए आखिरकार कर्नाटक के लोगों से माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि उनके अंहकार से बढ़कर कर्नाटक है। उन्होंने अपने हालिया पोस्ट में कहा, "सॉरी कर्नाटक। मेरा प्यार आपके लिए मेरे अहंकार से बढ़कर है। आपको हमेशा प्यार करता हूं।"
सोनू निगम का विवादित बयान
हाल ही में बेंगलुरु में एक म्यूजिक शो के दौरान सोनू निगम से एक युवक ने बार-बार कन्नड़ में गाना गाने की मांग की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनू निगम ने मंच से कहा कि उन्हें यह देखकर दुख हुआ कि एक युवा लगातार उन्हें कन्नड़ गाने के लिए मजबूर कर रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि इसी तरह का व्यवहार पहलगाम जैसी घटनाओं की वजह बनता है और उन्होंने लोगों से यह देखने को कहा कि सामने कौन खड़ा है। उनके इस बयान के बाद कर्नाटक में उनकी तीखी आलोचना शुरू हो गई।