रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने अवैध रूप से रेलवे टिकट बेचने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति को दिखाते हुए  
टॉप न्यूज़

सोनारपुर आरपीएफ ने अवैध रूप से रेलवे टिकट बेचने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना : अवैध रूप से रेलवे टिकट बेचने के आरोप में सोनारपुर आरपीएफ पोस्ट ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम हबीबुर खान है। वह जीवनतल्ला थाना क्षेत्र के कालिकातल्ला शेखपाड़ा का रहने वाला है। अभियुक्त के कब्जे से कई टिकट बरामद हुए हैं। वह ई टिकटों की दलाली कर यात्रियों से अधिक रुपये वसूलता था। सोनारपुर आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी ने बताया कि पूर्व रेलवे के आरपीएफ साइबर सेल से सूचना मिलने के बाद अभियान चलाकर कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को अदालत में भेजने पर न्यायाधीश ने अभियुक्त को जमानत पर रिहा कर दिया।


SCROLL FOR NEXT