सोनारपुर आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर कमल राज गिरफ्तार बाइकर को दिखाते हुए  
टॉप न्यूज़

सोनारपुर : ट्रेन के सामने बाइक खड़ा कर भागने वाला बाइकर‌ गिरफ्तार

बाइक के खड़ा करने से ट्रेन सेवाएं हुई थी प्रभावित

बारुईपुर : सियालदह दक्षिण सेक्शन के सोनारपुर और चंपाहाटी के बीच रेलवे लाइन पार करने वाले बाइकर को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम सुदीप्त मिस्त्री (23) है। वह पूर्व माली पुकुरिया सोनारपुर का रहने वाला है। रेलवे पुलिस के अनुसार उसे रेलवे अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार कानून तोड़ने वालों को कोई राहत नहीं मिलेगी। रेलवे लाइन पार करने की हाल की घटनाओं को देखते हुए पूर्व रेलवे इस मामले को गंभीरता से ले रही है। जानकारी के अनुसार गत गुरुवार को सियालदह डिविजन के सोनारपुर-कैनिंग सेक्शन में यह घटना घटी थी। जहां एक बाइकर ने जानबूझकर अपनी मोटरसाइकिल को सामने से आ रही ट्रेन के सामने खड़ा कर दिया और भाग गया, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेन और बाइक के बीच टक्कर हो गई, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। इस घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सियालदह डिविजन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।


SCROLL FOR NEXT