टॉप न्यूज़

अभया को नहीं मिला न्याय! डॉक्टरों ने 9 अगस्त को फिर से बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

सोदपुर : कई महीने बीत चुके हैं और अब तक अभया को न्याय नहीं मिला! इसके विरोध में डॉक्टरों और सोदपुर के नागरिकों ने पानीहाटी के सोदपुर ट्रैफिक मोड़ पर विरोध सभा की। इस सभा को संबोधित करते हुए प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने कहा कि अभया को न्याय नहीं मिला, तो 9 अगस्त को फिर से बड़े स्तर पर आंदोलन होगा, जिसकी गूंज पूरे देश में सुनायी देगी। इस बात को दोहराते हुए डॉ. तमोनस चौधरी ने कहा कि अभया की घटना के बाद से अब तक महिलाओं के खिलाफ हिंसा के 30 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इसलिए इस बैठक का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा की मांग को लेकर इस आंदोलन को मजबूत करना है। शनिवार को प्रतिवाद सभा में गीत, नाटक, स्लाइड शो का प्रदर्शन कर महिलाओं पर उत्पीड़न का प्रतिवाद किया गया। इस एक साल में अभया के लिए किये गये आंदोलन की विभिन्न तस्वीरें लोगों के सामने प्रदर्शित की गईं। विभिन्न डॉक्टरों, समाज के विभिन्न लोगों ने अभया मंच की इस सभा में अपनी बात रखी और कहा कि 9 जून को टाला पुलिस स्टेशन का घेराव किया जाएगा। 9 अगस्त को घटना का एक साल पूरा हो जाएगा। उस दिन कोलकाता की सड़कों पर राज्य भर में सबसे बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वहीं अभया के माता-पिता ने भी आरोप लगाया कि उन्होंने इंसाफ की मांग पर उच्च स्तर पर चिट्ठियां लिखी हैं मगर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि बेटी के इंसाफ के लिए वे अपना आंदोलन और मांग जारी रखेंगे।


SCROLL FOR NEXT