234 मोबाइलों से भड़की आग! 
टॉप न्यूज़

कुरनूल हादसा : बस के अंदर रखे 234 मोबाइलों से भड़की थी आग!

कूरनूल हादसे को लेकर चौंकाने वाला दावा, जांच जारी

बस का एक ड्राइवर और क्लीनर गिरफ्तार

हादसे में बचे यात्री की शिकायत पर मामला दर्ज

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के कुरनूल में में आग लगने की घटना की जांच के दौरान एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है। दावे के अनुसार बस के अंदर रखे गये 234 मोबाइलों के चलते आग इतना ज्यादा भड़की। गौरतलब है कि गत शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल से हैदराबाद से बेंगलुरू जा रही एक निजी बस से एक् मोटरसाइकिल के टकराने के बाद बस में आग लगने से 20 लोग जिंदा जल गये थे। यह हादसा सुबह के समय हुआ, जब बड़ी संख्या में यात्री नींद में थे।

बस में 234 स्मार्टफोन का कंसाइनमेंट रखा था

बस हादसे को लेकर तेजी से जांच की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार बस में करीब 46 लाख रुपये की कीमत के 234 स्मार्टफोन का कंसाइनमेंट रखा था। यह कंसाइनमेंट हैदराबाद के व्यापारी मगननाथ का था। रिपोर्ट में फॉरेंसिक विशेषज्ञों का हवाला देते हुए कहा गया है कि स्मार्टफोन की बैटरियों में होते धमाकों के चलते आग और ज्यादा भड़क उठी।

बस ड्राइवरों पर लापरवाही का मामला

पुलिस ने इस मामले में दोनों बस ड्राइवरों के लापरवाही और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। यह मामला हादसे में बचे एक यात्री एन रमेश की शिकायत पर दर्ज किया गया है। बस में दो ड्राइवर थे। इसमें एक 30 वर्षीय सिवा नारायण है हालांकि हादसे के वक्त वह बस चला नहीं रहा था। वहीं बस चला रहा लक्ष्मैया हादसे के बाद वहां से फरार हो गया। फिलहाल सिवा नारायण और बस क्लीनर पुलिस हिरासत में है।

बाइक बस से टकरायी थी

गौरतलब है कि कुरनूल में एक मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद, निजी बस में शुक्रवार को आग लग गयी। पुलिस के अनुसार टक्कर के बाद मोटरसाइकिल बस के नीचे कुछ दूरी तक घिसटती रही और इस बीच उसकी पेट्रोल टंकी का ढक्कन खुल गया जिससे आग लग गयी। हादसे में अधिकतर शव इतने जल चुके थे कि उनकी पहचान नहीं की जा सकी। उनमें दो बच्चे और मोटरसाइकिल सवार भी शामिल हैं। इस हादसे में नौ लोग घायल हुए हैं।

SCROLL FOR NEXT