सौर ऊर्जा आधारित स्कूल में स्मार्ट शिक्षण को बढ़ावा
सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : रोटरी क्लब नेक्स्ट जेन पोर्ट ब्लेयर ने सरकारी माध्यमिक विद्यालय हंसपुरी, मायाबंदर में डिजिटल शिक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से स्मार्ट टीवी हस्तांतरण परियोजना सफलतापूर्वक पूरी की है। यह पहल दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।
स्मार्ट टीवी का हस्तांतरण समारोह क्लब अध्यक्ष के कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय की ओर से शिक्षक रवि ने स्मार्ट टीवी प्राप्त किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष मंदीप ग्रेवाल, महासचिव एम. विग्नेश और क्लब सदस्य दक्षिण भास्कर उपस्थित थे।
विद्यालय हंसपुरी अत्यंत दूरस्थ क्षेत्र में स्थित है, जहाँ छात्रों और शिक्षकों को डिंगी नाव द्वारा लगभग तीन घंटे की यात्रा करनी पड़ती है। इसके अलावा, स्कूल में नियमित विद्युत आपूर्ति केवल शाम के समय उपलब्ध होती है और विद्यालय का अधिकांश संचालन इन्वर्टर और सौर ऊर्जा पर निर्भर करता है। ऐसे हालात में डिजिटल शिक्षण सामग्री और स्मार्ट टीवी की उपलब्धता छात्रों के लिए नई शिक्षण संभावनाओं का मार्ग खोलती है।
स्मार्ट टीवी के माध्यम से शिक्षक विभिन्न विषयों को दृश्यात्मक और इंटरैक्टिव तरीके से पढ़ा सकेंगे, जिससे छात्रों का सीखने का अनुभव और भी रोचक और प्रभावी होगा। यह उपकरण छात्रों को नई शैक्षणिक सामग्री तक पहुँचाने में सहायक होगा, जिससे उनकी पढ़ाई में सुधार और ज्ञान में वृद्धि संभव हो सकेगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष मंदीप ग्रेवाल ने कहा कि शिक्षा जीवन परिवर्तन का सबसे सशक्त माध्यम है और रोटरी क्लब नेक्स्ट जेन पोर्ट ब्लेयर समाज के इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में क्लब इसी प्रकार की प्रभावशाली और सार्थक परियोजनाओं के माध्यम से शिक्षा और समाज सेवा को और आगे बढ़ाएगा।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षक रवि ने रोटरी क्लब को उनके सहयोग और योगदान के लिए स्मृति चिह्न भेंट किया। इससे यह स्पष्ट होता है कि समाज के सहयोग से दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षा को आधुनिक और सुलभ बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकते हैं।
इस परियोजना के माध्यम से हंसपुरी स्कूल के छात्रों को डिजिटल और स्मार्ट शिक्षण का लाभ मिलेगा, जो उनकी शैक्षणिक प्रगति और तकनीकी दक्षता को मजबूत करेगा।