निधि, सन्मार्ग संवाददाता
भाटपाड़ा: उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 नंबर वार्ड में रविवार को हुई गोलीबारी की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। अब तक पुलिस ने इस कांड में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
साल के पहले रविवार को भाटपाड़ा नगरपालिका के निमबागान क्षेत्र में दोपहर करीब 2 बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बाइक सवार बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, अपराधियों ने लगभग चार राउंड गोलियां चलाईं। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दिनदहाड़े हुई इस वारदात से निमबागान इलाके में सन्नाटा पसर गया।
सूचना मिलते ही भाटपाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल से पुलिस ने गोलियों के दो खोखे बरामद किए थे। पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए इलाके में बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू की, जिसका परिणाम जल्द ही गिरफ्तारियों के रूप में सामने आया।
पुलिस के अनुसार, अब तक की जांच में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। गिरफ्तार किए गए 6 व्यक्तियों के पास से पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किए गए निम्नलिखित सामान बरामद किए हैं:
6 अवैध आग्नेयास्त्र (हथियार)
13 राउंड जिंदा कारतूस
4 मोटरसाइकिलें (जो वारदात के समय इस्तेमाल की गई थीं)
पुलिस का कहना है कि यह एक संगठित अपराध का हिस्सा हो सकता है। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुँचा जा सके।
घटना के बाद स्थानीय पार्षद मिली दत्त ने मौके का मुआयना किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि शुरुआती तौर पर यह मामला राजनीतिक नहीं लग रहा है। यह किसी व्यक्तिगत रंजिश या असामाजिक तत्वों द्वारा वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम हो सकता है।
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इलाके पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच चल रहे विवाद के कारण यह फायरिंग हुई होगी। हालांकि, पुलिस इस बात की भी गहनता से जांच कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस इन अपराधियों के पास कहाँ से आए।
बाकी बचे अपराधियों की तलाश में पुलिस अभी भी कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।