टॉप न्यूज़

अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर SIT गठित

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने गठित की एसआईटी

चंडीगढ़ : हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के खिलाफ दर्ज दो मामलों की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर गुरुवार को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। एसआईटी की प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) व सोनीपत की पुलिस आयुक्त ममता सिंह को बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक (करनाल) गंगा राम पुनिया और पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ, गुरुग्राम) विक्रांत भूषण एसआईटी के सदस्य होंगे।

इस प्रोफेसर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सोशल मीडिया पर दक्षिणपंथी लोगों के खिलाफ जहर उगला था, जिस पर पुलिस ने 18 मई को उसे गिरफ्तार कर लिया था। वह अशोका यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान विभाग का प्रमुख है।

उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को महमूदाबाद को अंतरिम जमानत दे दी थी, लेकिन जांच पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। बुधवार को न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक से कहा था कि वह मामले की जांच के लिए 24 घंटे में एक महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन करें, जिसमें पुलिस अधीक्षक स्तर की एक महिला अधिकारी भी शामिल हो।

SCROLL FOR NEXT