राज्य के मंत्री शशि पांजा और स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तन्मय घोष उत्तर 24 परगना जिले में अखिल भारतीय मतुआ महासंघ के मुख्यालय ठाकुरबाड़ी का दौरा किया  
टॉप न्यूज़

SIR : तृणमूल प्रतिनिधिमंडल ने मतुआ समुदाय के लोगों से मुलाकात की

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मतुआ समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की जो पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं। राज्य के मंत्री शशि पांजा और स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तन्मय घोष के साथ उत्तर 24 परगना जिले में अखिल भारतीय मतुआ महासंघ के मुख्यालय ठाकुरबाड़ी का दौरा किया और अनशन पर बैठे लोगों से मुलाकात की। एकजुटता व्यक्त करते हुए पांजा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस मतदाता सूची से समुदाय का एक भी नाम नहीं हटने देगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम एसआईआर से संबंधित मतुआ समुदाय की चिंताओं के संबंध में स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। आज हमने उन्हें बता दिया है कि हम अपनी आखिरी सांस तक लड़ेंगे ताकि समुदाय का एक भी सदस्य, जो वास्तविक भारतीय नागरिक हैं, वह एसआईआर के कारण मताधिकार से वंचित न रहे।’’ इसी समुदाय से आने वाले केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि वैध दस्तावेज़ रखने वाले एक भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया जाएगा। ठाकुर ने तृणमूल पर मतुआ समुदाय के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

आमरण अनशन से कई लोग बीमार

आमरण अनशन पर बैठे कई लोग बीमार भी पड़ गए हैं। तृणमूल SIR से संबंधित मतुआ समुदाय की चिंताओं पर लगातार नजर रख रही है। मौजूदा घटनाक्रम से चिंतित होकर, तृणमूल कांग्रेस की ओर से तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ठाकुरबाड़ी पहुंचे थे। अभिषेक बनर्जी का एक संदेश (पत्र) लेकर गये थे। इन्होंने अनशनकारियों से बात की तथा साथ होने का आश्वासन दिया। तृणमूल कांग्रेस एसआईआर का विरोध कर रही है तथा भाजपा शुरू से ही एसआईआर के पक्ष में रही है। इससे पहले, तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी दोनों कह चुके हैं कि अगर एक भी वैध मतदाता का नाम छूटा तो आंदोलन होगा।

SCROLL FOR NEXT