टॉप न्यूज़

नासिक-त्र्यंबकेश्वर में अगले साल 31 अक्टूबर से शुरू होगा सिंहस्थ कुंभ मेला

बैठक के बाद की गई घोषणा

नासिक : महाराष्ट्र के नासिक में सिंहस्थ कुंभ मेला 31 अक्टूबर 2026 को त्र्यंबकेश्वर के साथ-साथ रामकुंड और पंचवटी में ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा और 24 जुलाई 2028 तक चलेगा। नासिक में 29 जुलाई 2027 को ‘नगर प्रदक्षिणा’ होगी जबकि पहला ‘अमृत स्नान’ दो अगस्त 2027 को होगा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की अध्यक्षता में रविवार को नासिक कलक्ट्रेट में हुई बैठक में सिंहस्थ कुंभ मेले की महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा की गयी। घोषणा के अनुसार ध्वज को 24 जुलाई 2028 को उतार लिया जायेगा, जो सिंहस्थ कुंभ मेले के समापन का प्रतीक होगा। यह 12 साल में एक बार आयोजित होता है। तारीखों की घोषणा की पुष्टि करते हुए फड़णवीस ने कहा कि बैठक में सभी 13 मुख्य अखाड़ों के संतों और पुरोहित संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि बैठक में उपस्थित लोगों को एक इस विशाल कार्यक्रम के आयोजन के लिए राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों का विवरण उपलब्ध कराया गया। फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा कि 4000 करोड़ रुपये की लागत वाले कार्यों की निविदाएं जारी की जा चुकी हैं और 2000 करोड़ रुपये की लागत वाले अन्य कार्यों की निविदाएं भी जल्द ही जारी की जायेंगी। सीवेज शोधन संयंत्र (एसटीपी), गोदावरी नदी की सफाई और ‘साधुग्राम’ के लिए भूमि अधिग्रहण का काम भी प्रगति पर है।

SCROLL FOR NEXT