टॉप न्यूज़

सिएरा लियोन ने आतंकवाद से लड़ने में भारत के रुख का समर्थन किया

जाने क्या है पूरा मामला

फ्रीटाउन : पश्चिम अफ्रीकी देश सिएरा लियोन ने आतंकवाद का मुकाबला करने के मामले में भारत के रुख का मजबूती से समर्थन किया है। सियेरा लियोन के उप रक्षा मंत्री मुना ब्रिमा मस्साकोई ने इसी के साथ अफ्रीकी देशों के इस खतरे के प्रति एकजुट होने की जरूरत को रेखांकित करते हुए चेतावनी दी कि इस मुद्दे पर निष्क्रियता उनके लिए खतरा पैदा कर सकती है।

सिएरा लियोन का समर्थन शिवसेना सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा 28-30 मई को इस अफ्रीकी देश के दौरे के दौरान आया। फ्रीटाउन स्थित भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के प्रति भारत की बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति से अवगत कराया और आतंकवाद से निपटने में वैश्विक एकता के महत्व को रेखांकित किया।

प्रतिनिधिमंडल ने संसद के अध्यक्ष, संसद सदस्यों और विदेश मामलों की समिति, रक्षा उप मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा समन्वयक, कार्यवाहक विदेश मंत्री और उपराष्ट्रपति सहित सिएरा लियोन के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों के साथ व्यापक बैठकें कीं।

बयान में कहा गया कि एकजुटता का मजबूत प्रदर्शन करते हुए सिएरा लियोन की संसद ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की तथा हमले के पीड़ितों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा। सिएरा लियोन के उपराष्ट्रपति मोहम्मद जुल्देह जलोह ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की, जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया तथा भारत के साथ सिएरा लियोन की एकजुटता दोहराई। उप रक्षा मंत्री कर्नल (सेवानिवृत्त) मासाकोई और विपक्ष के उपनेता डैनियल ब्रिमा कोरोमा ने आतंकवाद की निंदा की और भारत के रुख का पुरजोर समर्थन किया। बयान में कहा गया कि मंत्री मासाकोई ने अफ्रीकी देशों के लिए आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया तथा चेतावनी दी कि निष्क्रियता से यह खतरा उनके अपने घर तक पहुंच सकता है।

SCROLL FOR NEXT