कोलकाता : तृणमूल प्रवक्ता तथा मंत्री डॉ. शशि पांजा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी बंगाली पर्यटकों को कश्मीर को लेकर भयभीत कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि बंगाली पर्यटक कश्मीर ना जायें। शशि पांजा ने कहा कि उनकी ये बातें उग्रवादियों से मेल खाती हैं। उग्रवादी भी तो यही चाहते थे कि लोग वहां ना जायें। हिन्दू-मुसलमान का बंटवारा हो। शुभेंदु अधिकारी भी यही कह रहे हैं कि आपलोग मुसलमान बहुल प्रदेश में न जाएं, हिन्दू बहुल क्षेत्रों में जायें। शशि पांजा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता इस तरह का बयान कैसे दे सकते हैं? शशि पांजा ने कहा कि कोलकाता में उमर अब्दुला के आने से ना जाने उन्हें क्यों इतनी एलर्जी हो रही है? विपक्ष के नेता ने अपनी पार्टी के जानकारी में या केंद्र के कहने पर इस तरह की बातें कह रहे हैं, यह दायित्व उन्हें ही लेना होगा। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। इसके बाद ममता बनर्जी ने बंगाल के लोगों से कश्मीर जाने का आह्वान भी किया। शुक्रवार को तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने भी शुभेंदु अधिकारी पर निशाना साधा। उनकी (शुभेंदु) बातें तो पाकिस्तानियों से मेल खाती हैं।