श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर हवाईअड्डे पर एक्स्ट्रा लगेज को लेकर हुए विवाद में सेना के एक अफसर ने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों की पिटाई कर दी। एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी टूट गयी, दूसरे का जबड़ा टूट गया, तीसरे के नाक से खून निकलने लगा। वहीं चौथा कर्मचारी बेहोश हो गया, उसके बावजूद अफसर उसे लातें मारता रहा। घटना के बाद हरकत में आयी एअरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि मारपीट करने वाले पैसेंजर को ‘नो फ्लाइंग लिस्ट’ में डाल दिया है वहीं सेना ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए अभियुक्त अफसर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
क्या है मामला?
यह घटना 26 जुलाई की है हालांकि मामला अब सामने आया है। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि 26 जुलाई को श्रीनगर से दिल्ली जाने वाले स्पाइसजेट फ्लाइट एसजी-386 के बोर्डिंग गेट पर एक पैसेंजर, जो सेना का अधिकारी बताया जा रहा है, ने चार स्टॉफ पर जानलेवा हमला कर दिया। प्रवक्ता के अनुसार अभियुक्त अफसर दो केबिन बैगेज ले जा रहा था, जिनका कुल वजन 16 किलो था। यह 7 किलो की सीमा से दोगुना था। स्पाइसजेट के स्टॉफ ने पैसेंजर को बताया कि उसका लगेज तय मानकों से ज्यादा है और इसके लिए उसे अतिरिक्त पेमेंट करना होगा। अभियुक्त ने अतिरिक्त पैसे देने से मना कर दिया और बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किये बिना ही जबर्दस्ती एअरोब्रिज में घुस गया।
स्टैंड से हमला किया
जब कर्मचारी ने अभियुक्त को रोकने की कोशिश की तो उसने पीटना शुरू कर दिया। बगल में रखे एक स्टैंड से कर्मचारी पर हमला कर दिया। उन्हें लात-घूंसे भी मारे। कुछ के जबड़े में भी चोट आयी। एक कर्मचारी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा लेकिन यात्री बेहोश कर्मचारी को लात मारता रहा। बेहोश हुए कर्मचारी की मदद के लिए नीचे झुकते समय एक अन्य कर्मचारी के जबड़े पर जोरदार लात लगने से उसकी नाक और मुंह से खून बहने लगा। घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अफसर के खिलाफ एफआईआर
प्रवक्ता ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज की गयी है और उसे ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। स्पाइसजेट ने नागर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी दी है और हमलावर पैसेंजर के खिलाफ उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है। एअरलाइन ने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दिया है।