मंत्री अरूप विश्ववास श्रावणी मेला को लेकर आयोजित प्रशासनिक बैठक में शामिल हुए, साथ में हैं मंत्री सु‌जीत बसु, मंत्री पुलक राय व अन्य 
टॉप न्यूज़

गंगासागर मेले के तर्ज पर होगा श्रावणी मेला का आयोजन : मंत्री अरूप

10 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला को लेकर तारकेश्वर में प्रशासनिक बैठक

हुगली : गंगासागर और दीघा के जगन्नाथ मेला के तर्ज पर श्रावणी मेला भी सुव्यवस्थित रूप से आयोजित किया जाएगा। मंत्री अरूप विश्वास ने तारकेश्वर श्रावणी मेला को लेकर आयोजित प्रशासनिक बैठक के बाद यह बात कही। आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार यह बैठक की गई। हालांकि तारकेश्वर में कुछ सड़क संबंधी समस्याएं हैं, लेकिन प्रशासन सतर्क रहेगा और कांवड़ियों सहित श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। भक्तों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रावणी मेले को विशेष महत्व देती हैं। बैद्यवाटी, सेवड़ाफुली, निमाई तीर्थ घाट सहित कुल 16 घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है। गंगा नदी के किनारे बैरिकेड और जाल लगाए गए हैं ताकि कोई दुर्घटना न हो। श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, पीने के पानी, मेडिकल टीम, एंबुलेंस, बाइक एंबुलेंस और लॉन्च एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट और हुगली ग्रामीण पुलिस दोनों निगरानी में रहेंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक वेबसाइट बनायी गई है, जहां मेला से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होगी। परिवहन व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। तीन सौ से अधिक माइकिंग कैंप लगाए गए हैं। प्रमुख चौराहों पर पुलिस कैंप स्थापित किए जाएंगे। इस वर्ष श्रावण माह में 21 जुलाई सोमवार को पड़ रहा है, उसी दिन कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस सभा भी है। इसे देखते हुए कार्यकर्ताओं की आवाजाही के लिए भी अतिरिक्त गाड़ियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वे तीर्थयात्रियों का सहयोग करें। बैठक में राज्य की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्यमंत्री सुजीत बोसमंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्तीमंत्री पुलक रायमंत्री इंद्रनील सेन, सांसद मिताली बाग, विधायक करबी मन्ना, असीमा पात्र, रामेंदु सिंह राय ,सभाधिपति रंजन धारा, जिलाधिकारी मुक्ता आर्या, एडीएम अमितेंदु पाल, तरुण भट्टाचार्य, अनुज प्रताप सिंह, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमनाशीष सेन, एसडीओ चंदननगर विष्णु दास, एसडीओ श्रीरामपुर शंभुद्वीप सरकार, डीसी श्रीरामपुर अर्णब विश्वास, तारकेश्वर प्रभारी तन्मय बाग सहित लोक निर्माण विभाग, बिजली, अग्निशमन, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन जैसे विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। श्रावणी मेले में पूरे श्रावण माह में लाखों श्रद्धालु तारकेश्वर जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। प्रयागराज कुंभ मेले की घटना से जिला प्रशासन काफी सतर्क है। इस जन समागम को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने पहले से ही व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इस मेले में सिंगुर का श्री बड़ा बाजार लोहापट्टी सेवा समिति, हरिपाल का काशी विश्वनाथ सेवा समिति, विश्वनाथ सेवा समिति, मानव सेवा समिति ट्रस्ट, तारकेश्वर हनुमान परिषद सहित अन्य कई सामाजिक संस्थाएं भी अहम भूमिका निभाएंगी।

SCROLL FOR NEXT