कोलकाता : राज्य सरकार ने गुरुवार से ‘श्रमश्री’ परियोजना की शुरुआत क दी। श्रम विभाग की पहल पर शुरू हुई यह बहुप्रतीक्षित योजना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सोच का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने कुछ दिनो पहले भाजपा-शासित राज्यों में उत्पीड़न का सामना करने वाले बंगाल के प्रवासी मजदूरों के लिए इस योजना की घोषणा की थी। उनके निर्देश के बाद अब श्रम विभाग ने इस पर अमल शुरू कर दिया है।
योजना के प्रचार-प्रसार की शुरुआत जल्द की जाएगी
इस योजना के माध्यम से घर लौटे प्रवासी मजदूरों को पहचान, सामाजिक सुरक्षा और विभिन्न सरकारी सुविधाओं से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने बताया कि पोर्टल चालू होते ही प्रवासी मजदूरों का नामांकन शुरू होगा लेकिन जिन मजदूरों की घर वापसी पहले ही हो चुकी है, उन्हें ऑफलाइन पंजीकृत किया जाएगा। इसके लिए जिलों में श्रम विभाग के प्रतिनिधि शिविर लगाकर शुरुआत करेंगे। विभाग के अनुसार, मुर्शिदाबाद, मालदा और उत्तर दिनाजपुर जिलों में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर पहले ही लौट चुके हैं। गुरुवार से वहां उनके नामांकन का कार्य शुरू किया गया।