टॉप न्यूज़

बंगाल के कोयला खदान में हुआ दिल दहला देने वाला ब्लास्ट, 7 लोगों की मौत

बंगालः वेस्ट बंगाल के बीरभूम जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता दें क‌ि जिले के गंगारामचक-धूल कोयला खदान में सोमवार की सुबह भयंकर बम विस्फोट हुआ। इस ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि 'जब हमें सुबह दर्घटना की जानकारी मिली तो हम घटना स्थल पर तुरंत पहुंचे और घायल लोगों को तुरंत सूरी के प्रमुख अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है।'

कैसे हुआ ये ब्लास्ट?
घटना की छानबीन के बाद पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि' यह दुर्घटना तब हुई जब एक ट्रक में लगाए गए विस्फोटक उपकरण में ब्लास्ट हो गया। विस्फोट के कारण 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान ट्रक में रखा गया कबाड़ 500 मीटर दूर जा गिरा।

SCROLL FOR NEXT