कोलकाता : कई हादसों ने हर किसी को हैरान और चिंता में डाल दिया। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आपदाओं पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल साइट पर लिखा कि रेलवे, नागरिक उड्डयन और अब सड़क मार्ग में हाल के दिनों में हुई आपदाओं की श्रृंखला से स्तब्ध हूं। पुणे के पास इंद्रायणी नदी पर हुए पुल के ढहने की घटना के सबसे दुखद परिणाम होने की आशंका है। मीडिया में पहले से ही पुल दुर्घटना में कई लोगों की मौत की बात चल रही है, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं। सभी मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं जबकि हम बेसब्री से जीवित बचे लोगों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। आइए हम दुर्घटना के पीड़ितों के बचने के लिए प्रार्थना करें। इससे पहले सीएम ने उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर हादसे पर दुख जताया। सीएम ने कहा कि वह उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे से व्यथित हैं। इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई।