विधायक शौकत मोल्ला, मंत्री बीरबाहा हांसदा के साथ अरण्य भवन में आयोजित बैठक के दौरान ली गई तस्वीर  
टॉप न्यूज़

शौकत ने सुंदरवन की समस्याओं पर वनमंत्री के साथ की बैठक

कोलकाता : कैनिंग पूर्व के विधायक शौकत मोल्ला ने सुंदरवन यानी नदी से जुड़े हुए इलाके की समस्याओंं को लेकर वन मंत्री बीरबाहा हांसदा के साथ अरण्य भवन में एक अहम बैठक की। इस मौके पर मथुरापुर, जयनगर, भांगड़, कुलतली, बासंती, गोसाबा, कैनिंग पूर्व और कैनिंग पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मछुआरों के बीएलसी सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी। मंत्री ने बीएलसी की समस्याओं का जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर कैनिंग पश्चिम के विधायक परेश राम दास सहित कई लोग मौजूद थे।


SCROLL FOR NEXT