मदुरै (तमिलनाडु): केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तैयारी करने और पार्टी में जोश भरने के लिए शनिवार रात यहां पहुंचे। यह पिछले दो महीने में तमिलनाडु का उनका दूसरा दौरा है।
वह ऐसे समय में तमिलनाडु आए हैं, जब सत्तारूढ़ द्रमुक ने एक सप्ताह पहले ही यहां अपनी आम परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की थी और केंद्र की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किए थे। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब तमिलनाडु में भाजपा की सहयोगी पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) में पिता-पुत्र के बीच नेतृत्व को लेकर तकरार है और अन्नाद्रमुक की सहयोगी डीएमडीके ने अन्नाद्रमुक द्वारा 2024 में किए गए वादे के अनुसार उसे राज्यसभा की एक सीट आवंटित नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। शाह ने 10 अप्रैल को चेन्नई की अपनी यात्रा के दौरान अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन किया था। इसके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक से निकाले गए नेता ओ पनीरसेल्वम ने हाल में खेद व्यक्त किया था कि शाह ने चेन्नई यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात नहीं की।
यह अब भी अस्पष्ट है कि वह राजग को समर्थन देंगे या नहीं। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि राजग खेमे में अस्पष्टता और पीएमके में दरार से राज्य में राजग की चुनावी संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पार्टी की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष एम चक्रवर्ती ने कहा, ‘मतभेद जल्द ही सुलझा लिए जाएंगे और हम द्रमुक को हराने के लिए एक मजबूत ताकत के रूप में चुनाव का सामना करेंगे।’ दिलचस्प बात यह है कि पार्टी के प्रदेश प्रमुख के. अन्नामलाई के स्थान पर नैनार नागेंद्रन को नियुक्त किए जाने के बाद शाह का राज्य का यह दूसरा दौरा है।
नागेंद्रन मदुरै के निकट दक्षिणी जिले तिरुनेलवेली के रहने वाले हैं। भाजपा के एक सूत्र ने बताया कि नागेंद्रन राजग सहयोगियों को एकजुट करेंगे और चुनाव में गठबंधन की जीत के लिए प्रयास करेंगे। नागेंद्रन के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन, पूर्व राज्यपाल डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन, पूर्व मंत्री सेल्लूर राजू तथा अन्य नेताओं ने यहां हवाई अड्डे पर गृह मंत्री का स्वागत किया। शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘तमिलनाडु के मदुरै पहुंच गया हूं। कल होने वाले विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाजपा की तमिलनाडु इकाई के जोशीले कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए उत्सुक हूं।’ वह प्रसिद्ध श्री मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर में जाकर दिन की गतिविधियों की शुरुआत करेंगे। शाह भाजपा की तमिलनाडु इकाई की कोर कमेटी की बैठक में भाग लेने के अलावा दिन में बाद में पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे।