मुंबई : बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को लेकर चर्चा में हैं। हाशमी ने एक और फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में उनके साथ यामी गौतम बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी। एक रिपोर्ट के अनुसार इमरान हाशमी और यामी गौतम 1985 के शाह बानो केस पर बनी फिल्म में साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में यामी शाह बानो का किरदार निभायेंगी। वहीं इमरान हाशमी शाह बानो के एक्स हसबैंड अहमद खान का रोल निभाएंगे। दोनों कलाकारों ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया कि यामी और इमरान इस प्रभावशाली कोर्टरूम ड्रामा को लीड कर रहे हैं और उन्होंने शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है।
क्रेडिबिलिटी के लिए स्क्रिप्ट पर बहुत रिसर्च की गई हां और फिल्म में कई लंबे और गहरे कोर्टरूम सीन हैं। दरअसल 1978 में, 62 साल की शाह बानो, जो पांच बच्चों की मां थीं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपने पति मोहम्मद अहमद खान के खिलाफ केस दायर किया। उनके पति ने तीन तलाक देकर उन्हें तलाक दे दिया और मुस्लिम पर्सनल लॉ का हवाला देकर भरण-पोषण देने से मना कर दिया। शाह बानो ने कानून की धारा 125 के तहत भरण-पोषण की मांग की। सात साल की लंबी लड़ाई के बाद, 1985 में सुप्रीम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि यह कानून सभी नागरिकों पर लागू होता है, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो। इसके बाद राजीव गांधी सरकार ने 1986 में एक कानून पास किया, जिसने इस फैसले को कमजोर कर दिया। आज भी ये मुद्दे चर्चा में हैं।