सन्मार्ग संवाददाता
चोपड़ा : चोपड़ा के हपटियागाछ ग्राम पंचायत के जमालदीगाछ इलाके में शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने एक अज्ञात व्यक्ति को घूमते हुए देखा। यह देख ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना व्याप्त हो गयी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार वह व्यक्ति शनिवार की सुबह से ही जमालदीगाछ इलाके में घूम रहा था। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर ग्रामीणों ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने और उसकी पहचान पर संदेह होने पर ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को अपनी हिरासत में ले लिया। व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह उस इलाके में क्यों घूम रहा था।