दक्षिणेश्वर काली मंदिर में उमड़े श्रद्धालु। 
टॉप न्यूज़

तस्वीरों में देखिये नववर्ष के मौके पर देशभर के मंदिरों में पूजा-अर्चना लिए कैसे उमड़े लोग

नवर्वष के मौके पर बृहस्पतिवार सुबह होते ही देशभर में श्रद्धालु आशीर्वाद लेने मंदिरों में उमड़ पड़े।

बृहस्पतिवार सुबह होते ही देशभर में श्रद्धालु आशीर्वाद लेने मंदिरों में उमड़ पड़े। लोग नारियल, अगरबत्ती और फूलों के साथ लंबी कतारों में खड़े दिखे। चाहे दक्षिण भारत के बेंगलुरु के 'दोड्डा गणपति' या बनशंकरी देवी मंदिर हो या उत्तर भारत के वैष्णवदेवी मंदिर या फिर पश्चिम का गोल्डन टेंपल हो या पूरब का दक्षिणेश्वर मंदिर, सभी जगहों पर सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। आइये हम तस्वीरों के माध्यम से कुछ झलकियां दिखाते हैंः

हरिद्वार में भोर के समय ही गंगा आरती में सम्मिलित होने के लिए लोग उमड़े।
मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर में श्रद्धालु।
वैष्णवदेवी मंदिर में पूजा के लिए लंबी कतार दिखाई दी।
पटना के महावीर मंदिर में अपने बच्चों के साथ महिलाएं पूजा के लिए आईं।
चेन्नई के तिरुमाला तिरुपति देवास्थनम् में पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालु
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सुबह के समय श्रद्धालु।
गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़।
प्रयागराज के संगम में पवित्र स्नान के लिए जुटे लोग।
कोलकाता के कालीघाट मंदिर में पूजा के लिए कतारबद्ध श्रद्धालु।
रांची के मर्सिली हिल स्थित मंदिर में पूजा के लिए लगी लंबी कतार।
मथुरा के श्री द्वारकाधीश मंदिर में श्रद्धालु।
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के लिए लगी लाइन।
सोनितपुर के तेजपुर स्थित गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार।
चेन्नई के तिरुमाला तिरुपति देवास्थनम् में श्रद्धालु।
SCROLL FOR NEXT