टॉप न्यूज़

स्टार्टअप महाकुंभ का दूसरा संस्करण अप्रैल में होगा

श्री विजयापुरम : स्टार्टअप महाकुंभ का दूसरा संस्करण 4 से 6 अप्रैल, 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में 'स्टार्टअप इंडिया @2047- भारत की कहानी को सामने लाना' थीम पर आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की उपलब्धियों का जश्न मनाने और उन्हें प्रदर्शित करने के लिए बनाया गया है। स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में जमीनी स्तर पर नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सत्र, प्रदर्शक और क्षमता निर्माण कार्यशालाएं शामिल होंगी। यह मंच राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के स्टार्टअप को निवेशकों, नीति निर्माताओं और वैश्विक खिलाड़ियों के साथ जुड़ने का एक अनूठा अवसर भी प्रदान करेगा, जिससे समावेशी विकास और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। इच्छुक स्टार्टअप्स से अनुरोध किया गया है कि वे अधिक जानकारी के लिए 16 जनवरी तक किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच उद्योग निदेशालय, अंडमान एवं निकोबार प्रशासन से संपर्क करें।

SCROLL FOR NEXT