टॉप न्यूज़

स्कूल दुनिया की सबसे बेहतरीन विनिर्माण इकाइयां हैं : विधायक कृष्ण कल्याणी

कहा : यहीं पर डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, शिक्षक और आईएएस अधिकारी तैयार होते हैं

सन्मार्ग संवाददाता

कालियागंज : उत्तर बंगाल के एक पारंपरिक शिक्षण संस्थान, रायगंज कोरोनेशन उच्च विद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया। इस विद्यालय में आयोजित समारोह में रायगंज के विधायक कृष्ण कल्याणी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके समारोह का उद्घाटन किया। इस विद्यालय के पूर्व छात्र कृष्ण कल्याणी अपने स्मृति के पथ पर अग्रसर हुए। मंच से वक्तव्य रखते हुए विधायक भावुक हो गए। उन्होंने गर्व से याद दिलाया कि वे स्वयं भी इसी विद्यालय के पूर्व छात्र हैं। छात्र जीवन से लेकर उद्योगपति और बाद में विद्यायक बनने तक की अपनी यात्रा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि मैंने दुनिया भर के कई देशों की यात्रा की है, कई औद्योगिक कारखाने देखे हैं। कुछ कारखाने एक उत्पाद बनाते हैं, कुछ चार। लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी विनिर्माण इकाई मेरे लिए मेरा स्कूल है। यहीं पर डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, शिक्षक और आईएएस अधिकारी तैयार होते हैं।

डिजिटल युग पर विधायक ने कही यह बात

विधायक ने छात्रों को वर्तमान डिजिटल युग के नकारात्मक पहलुओं के बारे में भी आगाह किया। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, पहले अगर कोरोनेशन और विद्या चक्र स्कूलों के बीच फुटबॉल या क्रिकेट का मैच होता था, तो मानो भारत-पाकिस्तान के बीच गहमागहमी वाली स्थिति हो जाती थी। लेकिन आज मोबाइल और इंटरनेट वाले युग में यह सब खो गया है। रील व रियल की तुलना में वास्तविक जीवन में कहीं अधिक मनोरंजन होता है, जिसे आज की पीढ़ी नहीं समझती है। विधायक ने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों और विभिन्न प्रतिस्पर्धी आयोजनों में भाग लेने की सलाह दी। उनके अनुसार, जीतना या हारना कोई बड़ी बात नहीं है, बल्कि प्रतियोगिताओं में भाग लेना महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपने भाषण का समापन शायरी से किया और कहा कि जिंदगी एक शतरंज के खेल की तरह है दोस्तो। उठाया कदम आप पीछे नहीं हट सकते, लेकिन आप आगे बढ़ सकते हैं और बेहतर कर सकते हैं। इस दिन कार्यक्रम में विधायक के अलावा, चंचल बनर्जी, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोविंद कल्याणी और स्कूल के प्रधानाचार्य जैसी प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं। स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरस्कार दिए गए।

SCROLL FOR NEXT