सन्मार्ग संवाददाता
पोर्ट ब्लेयर : श्री विजयपुरम के सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में आज स्मार्ट गर्ल्स (अंडर-19) शतरंज टूर्नामेंट 2025 का शानदार शुभारंभ हुआ। शिक्षा निदेशालय, सामाजिक कल्याण विभाग और अंडमान निकोबार शतरंज संघ (एएनसीए) द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पहल के तहत आयोजित इस टूर्नामेंट में द्वीप समूह की 200 से अधिक बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। दक्षिण अंडमान के उपायुक्त अर्जुन शर्मा, आईएएस, ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और एशियन स्कूल्स रजत पदक विजेता डब्ल्यूसीएम आर. कश्तूरी भाई के खिलाफ पहली चाल चलकर टूर्नामेंट की शुरुआत की। विक्रम सिंह, निदेशक (शिक्षा/खेल), अंडमान और निकोबार प्रशासन, भी उपस्थित थे। शर्मा ने कश्तूरी को 2000 फिडे रेटिंग अंक हासिल कर वूमन कैंडिडेट मास्टर (डब्ल्यूसीएम) का खिताब जीतने के लिए सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने बेटियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और शतरंज जैसे बौद्धिक खेलों में उनकी भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। यह दो दिवसीय टूर्नामेंट नौ राउंड के रैपिड प्रारूप में आयोजित हो रहा है। पहले दिन छह राउंड खेले जाएंगे, जबकि अंतिम दिन शेष तीन राउंड और पुरस्कार वितरण समारोह होगा। यह आयोजन युवा बालिकाओं में शतरंज को बढ़ावा देने और उनकी रणनीतिक सोच को प्रदर्शित करने का एक शानदार मंच है।