टॉप न्यूज़

Saif Ali Khan attack: सैफ अली खान पर चाकूओं से हुआ हमला

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के घर पर आधी रात को अज्ञात हमलावर ने घुसकर उन पर हमला कर दिया, इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए, फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, अस्पताल के बयान के मुताबिक, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं।
मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर गुरुवार को करीब 2 बजे अज्ञात हमलावर उनके घर में लूट के इरादे से घुसा और उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद घायल हालत में उनको लीलावती अस्पताल ले जाया गया और उनकी सर्जरी की जा रही है, बांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है और उनकी बिल्डिंग का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, हैरानी की बात यह है कि चोर सैफ पर हमला कर वहां से भाग गया और वह किसी के हाथ तक नहीं आया।
इस बीच एक्टर का अस्पताल से पहला रिएक्शन सामने आया है।
सैफ अली खान ने इस हमले की पुष्टि की है, उन्होंने अस्पताल से पहला रिएक्शन दिया है, सैफ ने अपने बयान में बताया कि हमला हुआ है, शांति बनाए रखें, अब वो पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं, बताया जा रहा है कि सैफ के हाथ के साथ उनके शरीर में भी कुछ जगह चोट लगी है।
हालांकि, इस पूरे मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, ये तीनों लोग घर में काम करने वाले ही हैं, पुलिस का मानना है कि ऐसा हो सकता है कि हमलावर पहले इसी घर में काम करता होगा और उसे निकाल दिया गया हो, जिसके बाद वो बदला लेने के भावना के साथ घर में घुसा होगा।
वैसे पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है, बताया जा रहा है कि जहां सैफ अली खान और करीना कपूर अपने दोनों बच्चों के साथ रहते हैं, उस बिल्डिंग में तीन लेयर सिक्योरिटी है, बावजूद इसके ये हमला कैसे हुआ ये सवाल एक प्रश्न चिन्ह की तरह है ।

SCROLL FOR NEXT