कोलकाता: राज्य सरकार की सबुज साथी योजना के तहत मिलने वाली साइकिलें कई जिलों में खुले आसमान के नीचे पड़ी हैं। ये साइकिलें अब तक वितरित नहीं की गयी हैं और बारिश या खराब मौसम की वजह से इनके खराब होने की आशंका है। इस स्थिति को लेकर नवान्न में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है।
सूत्रों के अनुसार, सीएस मनोज पंत ने जिला कलेक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे इन साइकिलों को तुरंत किसी सुरक्षित स्थान पर रखें। इसके साथ ही सचिव, पिछड़े वर्ग विभाग को 20 तारीख तक रिपोर्ट देने को कहा गया है कि आखिर क्यों साइकिलें खुले में पड़ी हैं और इन्हें सही ढंग से रखवाने में देरी क्यों हो रही है।
सूत्रों के अनुसार, डिप्टी कलेक्टर के कार्यालय के निर्धारित स्थान पर ही साइकिलों को रखा जाना था, लेकिन बरसात के बीच इस हालात ने प्रशासन पर दबाव बढ़ा दिया है। सबुज साथी योजना करीब दस साल पुरानी है और इसका उद्देश्य दूरदराज के इलाकों में पढ़ने वाले नौवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को साइकिल प्रदान कर उनकी पढ़ाई में सहायता करना है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हाल ही में इस योजना की सफलता का जिक्र करते हुए बताया कि अब तक 1 करोड़ 38 लाख से अधिक साइकिलें वितरित की जा चुकी हैं, जिन पर कुल खर्च लगभग 4730 करोड़ रुपये हुआ है।