नई दिल्लीः रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ होने वाली शिखर वार्ता से पहले राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुतिन को भारत की तीनों सेनाओं ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पुतिन को तोपों को सलामी भी दी गई।
राष्ट्रपति भवन में पुतिन के स्वागत के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे। गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद रूसी राष्ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिये उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों और अन्य पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त किया।
गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद पुतिन हैदराबाद पहुंच गए हैं, जहां पीएम मोदी के साथ उनकी शिखर वार्ता होनी है। पुतिन 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने भारत पहुंचे हैं। इसमें कई अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दे एजेंडे पर विचार-विमर्श होना है। इससे पहले राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के बाद पुतिन राजघाट पहुंचे थे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
मोदी ने एयरपोर्ट पहुंच कर पुतिन का किया था स्वागत
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार की शाम नयी दिल्ली के पालम हवाईअड्डे पर गले लगाकर पुतिन का स्वागत किया था। हवाईअड्डे से दोनों नेता मोदी के सरकारी आवास तक एक ही कार में गए, जहां निजी रात्रिभोज का आयोजन किया गया था। इस शिखर वार्ता में रक्षा संबंधों को मजबूत बनाने, भारत-रूस व्यापार को बाहरी दबावों से सुरक्षित रखने और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों के क्षेत्र में सहयोग तलाशने पर मुख्य रूप से चर्चा होने की उम्मीद है। इस दौरे पर पश्चिमी देशों की करीबी नजर है।
भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव की पृष्ठभूमि में पुतिन की यह भारत यात्रा और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।