टॉप न्यूज़

चंदननगर में ‘रन फॉर हेल्थ’ मैराथन: युवाओं में जोश, बुज़ुर्ग भी सक्रिय

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट ने युवाओं को मोबाइल से बाहर खेल‑कूद और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ‘रन फॉर हेल्थ’ मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया। भारत और देश के कई भागों में पुलिस के स्वास्थ्य‑प्रेरित रन कार्यक्रमों का सकारात्मक असर देखा गया है, जहाँ समाज में स्वास्थ्य और खेल को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं।

चुंचुड़ा मैदान से दौड़ का शुभारंभ

चुंचुड़ा मैदान से शुरू हुई मैराथन में चंदननगर पुलिस आयुक्त अमित पी. जावलगि, वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय नागरिक भी दौड़े। कार्यक्रम में पूर्व एथलीट सरस्वती साहा तथा मनोरंजन पाड़ुई का भी स्वागत‑योग्य योगदान रहा। पांच और दस किलोमीटर की दौड़ का मार्ग चुंचुड़ा मैदान से गंगा तट, इमामबाड़ा, चकबाजार, बालिर मोड़, बैंडेल, हुगली मोड़ और पिपुलपाती के सुंदर स्थलों से होकर वापस चुंचुड़ा मैदान पर समाप्त हुआ।

सब आयु समूहों का उत्साह

दौड़ में सिर्फ युवा ही नहीं, बल्कि बुजुर्ग प्रतिभागियों और बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे कार्यक्रम का सामाजिक संदेश और सशक्त प्रतीत हुआ। यह आयोजन स्वास्थ्य और सहयोग के संदेश के साथ समुदाय की एकता का प्रतीक भी बन गया।

कमिश्नर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांच

पुलिस आयुक्त ने बताया कि शाम को कमिश्नर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी आयोजित किया गया। टूर्नामेंट आठ टीमों के बीच आयोजित हुआ था। फाइनल मैच चंदननगर कदमताल बनाम डानकुनी मनोल्लाबेड के बीच खेला गया, जिसमें चंदननगर की टीम ने 2‑1 की शानदार जीत हासिल की। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक असित मजूमदार, डीसी मुख्यालय इशानी पाल, डीसी चंदननगर अलकनंदा भवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और खेल‑प्रेमी मौजूद रहे। इस आयोजन ने खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ‑साथ समुदाय में सक्रिय भागीदारी और साहस को भी बढ़ावा दिया। सवाल अखबारों में इस तरह के रन और फिटनेस कार्यक्रम आजकल नए तौर पर लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं, जिसमें पुलिस और नागरिक मिलकर सकारात्मक संदेश दे रहे हैं।

SCROLL FOR NEXT