सन्मार्ग संवाददाता
मालदह : हरिशचंद्रपुर कॉलेज में छठे सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान एक गंभीर घटना सामने आई है। एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए गार्ड ने पकड़ा और उसका उत्तर-पुस्तिका 10 मिनट के लिए रोक लिया गया। इस घटना को लेकर हरिशचंद्रपुर 1 नंबर ब्लॉक तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष बिमान झा ने अपने समर्थकों के साथ कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य को धमकाया और दुर्व्यवहार किया। बिमान झा, जो इस कॉलेज का पूर्व छात्र है, ने प्राचार्य से उत्तर-पुस्तिका रोकने का कारण पूछा और रीतिमत धमकी दी। इस घटना ने कॉलेज में तनाव पैदा कर दिया।
कारण बताओ नोटिस जारी किया गया
गौरबंग विश्वविद्यालय का एक प्रतिनिधि दल कॉलेज पहुंचा और घटना की जांच कर रिपोर्ट तैयार की। तृणमूल छात्र परिषद के कुछ छात्रों, जो कॉलेज के वर्तमान छात्र हैं, ने बिमान झा के खिलाफ बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने गंगा जल से कॉलेज को शुद्ध किया और बिमान की तस्वीर पर जूते मारकर विरोध जताया। लगातार खबरों और पार्टी के भीतर विरोध के बाद तृणमूल नेतृत्व ने हरकत में आते हुए जिला तृणमूल छात्र परिषद की ओर से बिमान झा को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उन्हें सात दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
दूसरी ओर, भाजपा ने इस घटना को लेकर तृणमूल पर निशाना साधा। हाल ही में कसबा के एक कॉलेज में एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना हुई थी, जिसमें मुख्य आरोपी तृणमूल छात्र परिषद का पूर्व नेता और कॉलेज का पूर्व छात्र था। भाजपा ने इसे हथियार बनाकर तृणमूल पर कॉलेजों में बाहरी और पूर्व छात्रों के दबदबे का आरोप लगाया। जिला शासक नितिन सिंहानिया ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी, हालांकि पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यह घटना कॉलेजों में प्रशासनिक व्यवस्था और बाहरी हस्तक्षेप की गंभीर समस्या को उजागर करती है।