बारासात: बारासात थाना पुलिस ने अशोकनगर थाना पुलिस के सहयोग से एक बड़ी लूट की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है और लूट के गहनों के साथ-साथ अधिकांश नकदी भी बरामद कर ली गई है। गुरुवार को बारासात थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बारासात के एसडीपीओ विद्यासागर अजिंक्य अनंत ने इस पूरी कार्रवाई की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह मामला 10 अगस्त का है, जब पीड़ित व्यवसायी रंजन दास ने बारासात थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। रंजन दास मधुमुरारी बाजार में अपनी दुकान खोलने जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने दुकान के सामने साइकिल लगाकर अखबार उठाया, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक अचानक वहां पहुंचे और उनके हाथ से रुपयों व गहनों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में लगभग ₹4 लाख की नकदी और कीमती गहने थे।
पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसी आधार पर अशोकनगर निवासी एक युवक को संदिग्ध मानकर बुधवार रात उसके घर पर छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने लूट के गहनों के साथ ₹3.65 लाख नकद बरामद किए। हालांकि, पीड़ित ने कुल ₹4 लाख की नकदी लूटे जाने की बात कही थी।
फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर रही है और घटना में शामिल उसके अन्य साथियों की तलाश भी की जा रही है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही अन्य अभियुक्तों को भी पकड़ लिया जाएगा। इस कार्रवाई से इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है।