ऋत्विक घटक पर प्रदर्शनी में माधबी मुखर्जी और ऋतबान घटक 
टॉप न्यूज़

बेटे ऋतबान के साथ जीवंत हुईं ऋत्विक घटक की यादें

पिता ऋत्विक के स्मृति प्रदर्शनी में बेटे की भावपूर्ण उपस्थिति

कोलकाता: कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एक यादगार पल देखने को मिला जब महान फ़िल्म निर्देशक ऋत्विक घटक की स्मृति में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन उनके पुत्र ऋतबान घटक ने किया। यह आयोजन शुक्रवार को नंदन में कोलकाता फिल्म उत्सव के अवसर पर आयोजित किया गया।

उद्घाटन समारोह में ऋतबान के अलावा ऋत्विक घटक की कालजयी फिल्म 'सुवर्णरेखा' की नायिका, वरिष्ठ अभिनेत्री माधवी मुखर्जी, चित्रकार शुभाप्रसन्न और अन्य कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने हिस्सा लिया। ऋतबान की उपस्थिति ने समारोह को और भी खास बना दिया। उन्होंने अपने पिता की अंतिम फिल्म 'जुक्ति तक्को आर गप्पो' (1974) में नीलकंठ बागची (ऋत्विक स्वयं) के पुत्र सत्य का किरदार निभाया था, जो उस समय दर्शकों और आलोचकों का ध्यान आकर्षित कर गया था।

हालांकि इसके बाद उन्हें लंबे समय तक फिल्म उद्योग में सक्रिय नहीं देखा गया। जानकारी के अनुसार, पिछले 10 वर्षों से ऋतबान शहर के एक सरकारी अस्पताल में चिकित्साधीन हैं। उनकी देखभाल अभिनेता परमब्रत चट्टोपाध्याय के परिवार और राज्य सरकार द्वारा की जा रही है। लंबे अंतराल के बाद सार्वजनिक जीवन में आईं ऋतबान ने कहा कि प्रदर्शनी देखकर उन्हें बेहद खुशी हुई।

उन्होंने अपने पिता के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऋत्विक घटक का योगदान आज भी विश्व सिनेमा में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में उनके पिता को सम्मान मिला है और राज्य सरकार द्वारा उनके जन्मशती वर्ष के आयोजन ने उन्हें बहुत संतुष्ट किया।

ऋतबान ने बताया कि इस पूरे आयोजन ने उन्हें पुराने दिनों की याद दिला दी और यह अनुभव उनके लिए अत्यंत भावनात्मक और नॉस्टैल्जिक था। उनका मानना है कि ऐसे कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों को उनके पिता की फिल्मी विरासत से परिचित कराते रहेंगे।

SCROLL FOR NEXT