नई दिल्ली - भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और जौनपुर की मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज की सगाई तय हो गई है। आईपीएल 2025 के समाप्त होने के बाद, 8 जून को दोनों एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर सगाई करेंगे। यह कार्यक्रम लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में आयोजित होगा। वहीं, उनकी शादी 18 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल में संपन्न होगी, जहां वे सात फेरे लेंगे।
Rinku Singh और Priya Saroj जल्द करेंगे शादी
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी की चर्चा इस साल जनवरी में तब शुरू हुई, जब प्रिया के पिता और सपा विधायक करकर तूफानी ने यह पुष्टि की कि दोनों परिवारों के बीच शादी को लेकर बातचीत हुई है। रिंकू और प्रिया की प्रेम कहानी भी खास रही है। करीब दो साल पहले, जब रिंकू ने आईपीएल 2023 में आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर केकेआर को जीत दिलाई थी, तभी से सबकी नजरें उन पर गईं। इसी दौरान रिंकू की केकेआर के एक सीनियर खिलाड़ी से दोस्ती हुई और उनकी शादी में रिंकू की मुलाकात पहली बार प्रिया से हुई। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया। एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। अब इनकी सगाई और शादी की तारीखें भी तय हो गई हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रिंकू और प्रिया की सगाई 8 जून को लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में होगी और शादी 18 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल में संपन्न होगी।
फिल्मी सितारों का भी जमावड़ा दिखेगा
रिंकू सिंह की पॉपुलेरिटी से हर कोई वाकिफ हैं। वहीं, प्रिया सरोज भी राजनीति में काफी फेमस है। ऐसे में नवंबर में दोनों की शादी में राजनेता फिल्मी सितारे और उद्योगपति शामिल होते हुए नजर आ सकते हैं।
दोनों की सगाई की पहले उड़ी थी अफवाहें
रिंकू और प्रिया की सगाई की अफवाहें पहले उड़ी थी, जिसको लेकर प्रिया के पिता ने एक निजी चैनल से बातचीत में सच बताया था। उन्होंने ये पुष्टि की थी कि दोनों परिवारों के बीच बातचीत चल रही थी, लेकिन सगाई नहीं हुई।
मछलीशहर से सांसद हैं प्रिया
प्रिया सरोजा का जन्म 23 नवंबर 1998 को हुआ था। 18 साल की उम्र पूरी करने के बाद ही उन्होंने समाजवादी पार्टी की सक्रिय सदस्यता ले ली थी और तब से पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की पिंडरा तहसील स्थित करखियांव गांव की रहने वाली हैं। सिर्फ 25 साल की उम्र में प्रिया ने बड़ा राजनीतिक मुकाम हासिल करते हुए मछलीशहर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर भाजपा के बीपी सरोज को हराया और संसद तक पहुंचीं। गौरतलब है कि उनके पिता तूफानी सरोज भी राजनीति में एक जाना-पहचाना नाम हैं और वे मछलीशहर से तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं। उन्होंने 1999, 2004 और 2009 में इस सीट से जीत दर्ज की थी।
मुश्किलों से निकलकर चमके रिंकू
रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में हुआ था। उनका बचपन काफी संघर्ष भरा रहा, क्योंकि उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझता था। रिंकू के पिता सिलेंडर की डिलीवरी का काम करते थे और उनके एक भाई ऑटो रिक्शा चलाते थे। उनके परिवार में पांच भाई और एक बहन हैं। रिंकू ने सिर्फ स्कूल स्तर तक पढ़ाई की, लेकिन जब वह 9वीं कक्षा में फेल हो गए, तो पढ़ाई छोड़ दी। हालांकि, उन्होंने मेहनत करना कभी नहीं छोड़ा। रिंकू ने उत्तर प्रदेश की अंडर-16 टीम से शुरुआत करते हुए रणजी ट्रॉफी तक का सफर तय किया। 2017 में वह पहली बार आईपीएल में शामिल हुए। फिर 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उन्हें 80 लाख रुपये में खरीदा। आईपीएल के एक मैच में लगातार पांच छक्के मारने के बाद रिंकू को राष्ट्रीय स्तर पर काफी पहचान मिली। उन्होंने 18 अगस्त 2023 को आयरलैंड के डबलिन में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। अब तक वह भारत के लिए तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने 2 वनडे मैचों में कुल 55 रन बनाए हैं, जबकि 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनके नाम 546 रन दर्ज हैं।