विकास कार्यों की गुणवत्ता पर जिला परिषद की नजर
सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : दक्षिण अंडमान जिले में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 9 जनवरी को जिला परिषद अध्यक्ष प्रकाश अधिकारी ने विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वृंदावन निर्वाचन क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य अब्दुल अजीज तथा अभियंत्रण शाखा के अधिकारियों के साथ मिलकर कई प्रमुख विकास स्थलों का दौरा किया।
अध्यक्ष अधिकारी ने सबसे पहले विम्बरलीगंज स्थित चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने पार्क के रखरखाव और वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद बम्बूफ्लैट में नवनिर्मित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और ज़ेडपीवीकेवी, शोरप्वाइंट का दौरा किया। उन्होंने वहां चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया और गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों तथा समयबद्ध पूर्णता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने वीकेजेडपीवी, पोर्ट माउंट में निर्माणाधीन सभागार तथा मौजूदा बुनियादी ढांचे का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कार्यान्वयन एजेंसियों को निर्देश दिए कि शेष कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए और किसी भी चिह्नित कमी को तुरंत दूर किया जाए। उन्होंने यह भी जोर दिया कि सभी निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता और निर्धारित मानकों के अनुसार होने चाहिए।
जिला परिषद अध्यक्ष ने अभियंत्रण शाखा को विशेष रूप से निर्देश दिया कि वीकेजेडपीवी, पोर्ट माउंट स्थित विद्यालय के बुनियादी ढांचे की मरम्मत और रखरखाव हेतु एक समग्र प्राक्कलन शीघ्र तैयार किया जाए। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्रों और स्थानीय जनता के लिए सार्वजनिक अवसंरचना सुरक्षित, टिकाऊ और उच्च गुणवत्ता वाली बनी रहे।
यह निरीक्षण दक्षिण अंडमान जिला परिषद की यह प्रतिबद्धता दर्शाता है कि जिले में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता, समय पर पूर्णता और बुनियादी ढांचे की मजबूती को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। अध्यक्ष अधिकारी की यह पहल न केवल वर्तमान परियोजनाओं की समीक्षा करने का अवसर है, बल्कि भविष्य में सभी विकास कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और उच्च मानकों के पालन को भी सुनिश्चित करती है।
इस प्रकार, दक्षिण अंडमान जिला परिषद के इस प्रयास से यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन स्थानीय जनता और विद्यार्थियों के हित में सतत विकास को आगे बढ़ाने तथा सार्वजनिक सुविधाओं की मजबूती सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है।