सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : अंडमान और निकोबार पुलिस ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' और फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि दूरस्थ लुकआउट पोस्ट (एलओपी) में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की गई है। पुलिस महानिदेशक, अंडमान और निकोबार पुलिस की पहल और प्रशासन के सहयोग से ईस्ट आइलैंड, इंटरव्यू आइलैंड, लुइस-इनलेट बे, स्ट्रेट द्वीप और बर्मा नाला जैसी पांच दूरस्थ पोस्टों पर तैनात पुलिसकर्मियों का कार्यकाल 90 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। यह निर्णय इन दूरस्थ स्थानों की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया है, ताकि फ्रंटलाइन स्टाफ के कल्याण और मनोबल को सुनिश्चित किया जा सके। यह कदम कर्मचारी कल्याण के प्रति पुलिस की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पुलिस ने कहा कि इस फैसले से दूरस्थ क्षेत्रों में तैनाती के दौरान पुलिसकर्मियों को होने वाली परेशानियों में कमी आएगी और उनका मनोबल बढ़ेगा। प्रशासन का यह प्रयास कर्मियों की स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।