हैदराबाद - भारत और पाकिस्तान के बीच हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। 9 और 10 मई की मध्यरात्रि को पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की कोशिश की, जिसमें उसने मिसाइलों, ड्रोन और फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया। हालांकि, भारतीय सेना और रक्षा प्रणाली ने इन हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया। इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के छह एयरबेस पर मिसाइल हमला कर उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया। इसके साथ ही कई रडार सिस्टम भी भारतीय सेना ने नष्ट कर दिए हैं। जानकारी यह भी सामने आई है कि पाकिस्तान जिन ड्रोन का उपयोग कर रहा है, वे तुर्की निर्मित हैं।
तुर्की के राष्ट्रपति से ओवैसी की अपील
जब एक रिपोर्टर ने AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी से तुर्की के मुद्दे पर सवाल किया, तो वे नाराज़ हो गए। ओवैसी ने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत ने पाकिस्तान की किसी सैन्य ठिकाने या नागरिक इलाकों पर हमला नहीं किया है, बल्कि केवल आतंकवादी अड्डों को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर युद्ध होता है तो इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान की होगी, और अगर पाकिस्तान जंग चाहता है, तो दुनिया के देश चुप नहीं बैठेंगे।
ओवैसी ने यह भी बताया कि इस समय भारत की राजधानी दिल्ली में ईरान और सऊदी अरब के विदेश मंत्री मौजूद हैं। उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति से अपील करते हुए कहा कि अगर आप पाकिस्तान को सिर्फ इसलिए समर्थन दे रहे हैं क्योंकि वह मुस्लिम देश है, तो याद रखें कि भारत में उससे कहीं ज्यादा मुसलमान रहते हैं। उन्होंने तुर्की की नीति पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि आपने पहले इराक और हाल ही में सीरिया में बमबारी की है, और कुर्द नेताओं को जेल में डालकर संवाद की बजाय दमन का रास्ता चुना है।
ओवैसी बोले- जितना वजह है, उतनी ही बात करो
ओवैसी ने कहा कि ये कौन सी इस्लामिक ज्ञान की बात पाकिस्तान दुनिया में पेश करेगा। किसी का मजहब पूछकर गोली मारेंगे। 26/11 का प्रमाण दिया, रियाशी में 60 पर्यटकों को मारा, सबका सबूत हमने दे दिया। किसी ने कुछ नहीं किया। ना तो इससे पाकिस्तान की गरीबी का खात्मा होगा और ना ही उनका। जिसके रग रग में नस नस में भारत के खिलाफ नफरत भरी है। भारत जैसे बड़े देश से लड़ना है आपको। जितना वजह है उतनी ही बात करिए। उनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है। केवल फर्जी खबरें और वीडियो वो दिखा रहे हैं।