सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : मोगरा में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की कन्या सुरक्षा यात्रा कार्यक्रम के तहत रैली और सभा का कार्यक्रम होगा। इसे लेकर मोगरा स्टेशन के पास मंच तैयार किया जा रहा है। इसी बीच मंच पर तृणमूल का झंडा लगा देख भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। भाजपा का आरोप है कि उस मंच पर तृणमूल कांग्रेस का झंडा बांध दिया गया था। हालांकि स्थानीय विधायक तपन दास गुप्ता ने कहा कि यह उनकी गुटबाजी का नतीजा है, इसके पीछे उनके ही लोगों का हाथ हो सकता है। तृणमूल कार्यकर्ता इस तरह की घटिया हरकत नहीं करते हैं। इसे लेकर भाजपा नेता सुरेश साव का कहना है कि मंच के आस-पास की सड़कों पर भाजपा के झंडों के साथ-साथ तृणमूल के झंडे भी लगाए गए थे, जिससे रविवार से ही इलाके में तनाव का माहौल हुआ है। इस संबंध में मोगरा थाना पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद मंच पर लगे तृणमूल के झंडे हटा दिए गए। मंच से तृणमूल का झंडा लगाने और हटाए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।