नदिया : वर्दी पहने, सोशल मीडिया पर रील बना रही दो युवतियों की इन हरकतों की जहां लोग सोशल मीडिया पर ही निंदा कर रहे हैं वहीं उनके खिलाफ साइबर अपराध के तहत शिकायत दर्ज करायी गयी है। साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की जा रही है। आरोप है कि भारत-पाक तनाव के बीच सेना की वर्दी पहनी दो युवतियां ‘अपराजिता की दुल्हनिया’ शीर्षक से काम्पा ब्रिज पर डांस कर रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। आरोप है कि अपराजिता गोलदार जो कि नदिया जिले के हरिनघाटा के दत्तपाड़ा इलाके की रहने वाली है, ने यह वीडियो एक अन्य युवती के साथ बनाया था। इस घटना के बाद बनगांव साइबर थाने में दोनों महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है। एक पूर्व सैन्यकर्मी ने उनके विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्हें सेना की वर्दी कहां से मिली? वर्तमान परिस्थिति में गृह मंत्रालय की मनाही के बावजूद उन्होंने ऐसा व्यवहार क्यों किया? इस बारे में एक प्रश्न उठ खड़ा हुआ है। अपराजिता इस मामले को लेकर मीडिया के सामने नहीं आना चाहती थी हालांकि अपराजिता के पिता नवकुमार मंडल ने इस मामले को अच्छी तरह से नहीं लिया। उन्होंने बेटी के कार्यों का समर्थन भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि यह अनुचित है। लड़की ने गलती की है। हरिनघाटा के विधायक असीम सरकार इस घटना को लेकर मुखर हुए हैं। उन्होंने घटना की निंदा की।