बेंगलुरु - आरसीबी की जीत का जश्न मनाने से पहले बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ के कारण अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों के अनुसार, इस भगदड़ में अब तक सात लोगों की जान चली गई है। गौरतलब है कि आईपीएल फाइनल में आरसीबी ने पंजाब को 6 रन से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया है।
हजारों की तादाद में चिन्नास्वामी पहुंचे RCB फैंस
घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हादसे के पीछे की वजह आयोजकों की लापरवाही बताई जा रही है। हजारों की तादाद में आरसीबी फैंस जीत का जश्न मनाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे हैं। वहीं, बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर मौजूद हैं। मंगलवार रात से ही आरसीबी फैंस जीत का जश्न मना रहे हैं।
हम लोगों पर लाठी चार्ज नहीं कर सकते: डीके शिवकुमार
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भगदड़ को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा,"मौत को लेकर कुछ भी पुष्टि नहीं कर सकते। हमने 5,000 से अधिक कर्मियों की व्यवस्था की थी। यह एक युवा उत्साही भीड़ है, हम लाठी चार्ज नहीं कर सकते।"