नदिया : राज्य सरकार ने राशन भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। खाद्य विभाग ने ऑनलाइन राशन सेवा शुरू की है। ताकि कोई नया राशन भ्रष्टाचार प्रकाश में न आए। लेकिन राज्य सरकार की पहल के बाद भी कई जगहों पर राशन डीलर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि कई बार राशन बंटन मशीन से राशन देने के दौरान नेटवर्क नहीं होने या सर्वर डाउन रहने से जहां डीलर्स को परेशानी होती है वहीं उपभोक्ताओं को घंटों खड़ा रहना पड़ता है। उस समय उपभोक्ताओं और राशन डीलरों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। इस समस्याओं को लेकर ही नदिया के शांतिपुर में राशन डीलरों ने बुधवार को क्षोभ प्रकट किया। उनका आरोप है कि कभी-कभी जब उपभोक्ता राशन लेने आते हैं तो उन्हें राशन सामग्री प्राप्त किए बिना ही लौटना पड़ता है। इसी कारण शांतिपुर के राशन डीलरों ने शांतिपुर नगर पालिका खाद्य विभाग के अधिकारी को एक लिखित ज्ञापन सौंपते हुए इस समस्या को दूर करने की मांग की। उनकी मांग है कि इस समस्या का तुरंत समाधान किया जाए। अन्यथा, उन्होंने आने वाले दिनों में राज्य भर में बड़ा विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।